ETV Bharat / state

आपत्तिजनक स्थिति में धराया महिला और पुरुष, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा - Women and men in objectionable condition in Pakur

पाकुड़ के परियारदाहा गांव में एक पुरुष और महिला को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. घटना के बाद पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने में जुटी है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक महिला का पति नहीं आ जाता तब तक कोई फैसला नहीं होगा.

women-and-men-caught-in-objectionable-position-in-pakur
महिला पुरुष की पिटाई
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:39 PM IST

पाकुड़: जिला में महेशपुर थाना क्षेत्र के परियारदाहा गांव में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी, पुरुष बलियाडंगाल गांव का रहने वाला है. वह परियारदाहा गांव में आकर एक महिला के घर में घुस गया था. इसकी भनक आसपास के लोगों को लग गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा. ग्रामीणों ने दोनों को पास में ही एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की.

देखें पूरी खबर

नहीं मान रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 100 पर दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने थानेदार की नहीं सुनी. थानेदार ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दिया, जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि प्रकाश, बीडीओ उमेश कुमार मंडल, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, अंचल निरीक्षक अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे. एसडीपीओ और बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है.

इसे भी पढ़ें:- गांव में मातमः तीनों बच्चों का शव दफनाया गया, सोमवार रात जहरीला खाना खाने से हुई थी मौत

ग्रामीणों का कहना है कि महिला के पति जिला से बाहर है और उसे सूचना दी गई है, जब तक महिला का पति नहीं लौट जाते तब तक कोई फैसला नहीं होगा. वहीं थाना प्रभारी महेशपुर दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है, जिस किसी ने गलती की है उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पाकुड़: जिला में महेशपुर थाना क्षेत्र के परियारदाहा गांव में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी, पुरुष बलियाडंगाल गांव का रहने वाला है. वह परियारदाहा गांव में आकर एक महिला के घर में घुस गया था. इसकी भनक आसपास के लोगों को लग गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा. ग्रामीणों ने दोनों को पास में ही एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की.

देखें पूरी खबर

नहीं मान रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 100 पर दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने थानेदार की नहीं सुनी. थानेदार ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दिया, जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि प्रकाश, बीडीओ उमेश कुमार मंडल, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, अंचल निरीक्षक अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे. एसडीपीओ और बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है.

इसे भी पढ़ें:- गांव में मातमः तीनों बच्चों का शव दफनाया गया, सोमवार रात जहरीला खाना खाने से हुई थी मौत

ग्रामीणों का कहना है कि महिला के पति जिला से बाहर है और उसे सूचना दी गई है, जब तक महिला का पति नहीं लौट जाते तब तक कोई फैसला नहीं होगा. वहीं थाना प्रभारी महेशपुर दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है, जिस किसी ने गलती की है उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.