पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ासरसा गांव में एक युवती रेशमा खातुन ने अपने शरीर में मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या पर आक्रोशित आदिवासी छात्र, हूल दिवस पर प्रतिमा पर नहीं हुआ माल्यार्पण
युवती ने खुद पर डाला केरोसिन
थाने में दिए गए अपने लिखित बयान में मृतका रेशमा खातुन के पिता अलाउद्दीन अंसारी ने उल्लेख किया है कि उसकी बेटे मानसिक तनाव में रहती थी. मंगलवार को घर में कोई नहीं था. इसी दौरान उसने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. बयान के मुताबिक मंगलवार को घर के सभी सदस्य खेत में धान रोपनी के लिए गए थे और उसकी बेटी घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान उसने खुद को आग लगा ली. इधर लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस मृतका के पिता का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती ने आत्महत्या की है या इसकी हत्या हुई है इसकी जांच की जा रही है.