पाकुड़: सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी के साथ पहले नरम रुख अपना कर शारदा घोटाला मामले में सीबीआई को रोक कर रखी थी. जब चुनाव का समय आया तो जांच शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि इस समय शारदा घोटाले की जांच हो गई तो ममता की पार्टी टीएमसी को भारी नुकसान हो जाएगा.
सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित वीर कुवंर सिंह नगर भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. करात ने कहा कि शारदा घोटाले से पश्चिम बंगाल के लाखों लोग आज परेशान हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा और बंगाल में ममता के गलत नीति के कारण चिटफंड कंपनी के मालिक आज मजा ले रहे हैं और वहां की जनता रो रही है. इस दौरान करात ने सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओं को केंद्र में मोदी और झारखंड में रघुवर सरकार के गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.