ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: पाकुड़ में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, मिशन को सफल बनाने का दिया मंत्र - Jharkhand Politics

बीजेपी मिशन 2024 को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पाकुड़ पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आने वाले चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.

BJP Mission 2024
रावसाहेब पाटिल दानवे, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:29 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहल संसदीय सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के मिशन की सफलता को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पाकुड़ पहुंचे. राजमहल संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रभारियों, पंचायत अध्यक्षों और विधानसभा कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के बैंक काॅलोनी स्थित विवाह भवन में बैठक की और पार्टी के मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए मंत्र दिया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने कहा- हर हाल में जीतेंगे राजमहल लोकसभा सीट

बैठक के दौरान एक बूथ 50 युथ के फॉर्मूले पर काम करते हुए पिछले चुनाव में हार के कारणों से सबक लेकर आगामी चुनाव में जीत के लिए किये जाने वाले कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री दानवे ने रायसुमारी की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया. मौजूद कार्यकर्ताओं से सभी बूथों को मजबूत बनाने के साथ-साथ चुनाव के वक्त शत प्रतिशत मतदान कैसे कराया जाए, इसके गुर भी सिखाये गये.

बैठक के पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 375 सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि राजमहल संसदीय सीट पर भाजपा 2024 के चुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ी भूमिका निभानी है. मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में गृह मंत्री अमित शाह पाकुड़ आएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे.

पत्रकारों द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने, कई पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाने के पूछे गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निदान निकाला जायेगा. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के अभियान में जुटे हुए हैं. देश में बांग्लादेशी घुसपैठ पर मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाकों से सटे राज्य को इस पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. मंत्री ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए केंद्र ने एनआरसी लागू किया था, तो देश में हंगामा मच गया.

देखें पूरी खबर

पाकुड़: आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहल संसदीय सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के मिशन की सफलता को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पाकुड़ पहुंचे. राजमहल संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रभारियों, पंचायत अध्यक्षों और विधानसभा कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के बैंक काॅलोनी स्थित विवाह भवन में बैठक की और पार्टी के मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए मंत्र दिया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने कहा- हर हाल में जीतेंगे राजमहल लोकसभा सीट

बैठक के दौरान एक बूथ 50 युथ के फॉर्मूले पर काम करते हुए पिछले चुनाव में हार के कारणों से सबक लेकर आगामी चुनाव में जीत के लिए किये जाने वाले कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री दानवे ने रायसुमारी की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया. मौजूद कार्यकर्ताओं से सभी बूथों को मजबूत बनाने के साथ-साथ चुनाव के वक्त शत प्रतिशत मतदान कैसे कराया जाए, इसके गुर भी सिखाये गये.

बैठक के पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 375 सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि राजमहल संसदीय सीट पर भाजपा 2024 के चुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ी भूमिका निभानी है. मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में गृह मंत्री अमित शाह पाकुड़ आएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे.

पत्रकारों द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने, कई पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाने के पूछे गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निदान निकाला जायेगा. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के अभियान में जुटे हुए हैं. देश में बांग्लादेशी घुसपैठ पर मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाकों से सटे राज्य को इस पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. मंत्री ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए केंद्र ने एनआरसी लागू किया था, तो देश में हंगामा मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.