पाकुड़: एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब 600 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Two day Athletics Competition) का आयोजन बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम में किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 36वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः झारखंड ने आखिरी दिन के पहले दौर में एक स्वर्ण और एक रजत पर किया कब्जा
पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ (Pakur District Athletics Association) की ओर से बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजित प्रतियोगिता में जिला के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को जिला उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी हृदीप पी जनार्दनन और वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार की ओर से संयुक्त रूप से किया गया.
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14, 16 और 20 के छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला और भाला फेंक, लंबी के साथ-साथ ऊंची कूद प्रतियोगिता में भाग लिया. संघ के अध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा ने बताया कि जिला के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के 600 छात्र छात्रा इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के आखिरी दिन पुरस्कृत किया जाएगा.
पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 2 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल होगा और विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ आगामी दिनों में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन खिलाड़ियों को भेजा जाएगा.