पाकुड़: 21 अक्टूबर को प्रदेश भर में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया. पाकुड़ में पुलिस परिवार ने बुधवार को संस्मरण दिवस पर देश की सुरक्षा के दौरान शहादत देने वाले पुलिस अधिकारियों जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. देश की संप्रभुता सुरक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लिया.
पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल सहित जिले के सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को नमन किया. एसपी ने कहा कि नौकरी में आने के बाद हम अपने कर्तव्यों को निष्ठा के साथ निभाते हैं. उन्होंने जवानों और पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि जो लकीर हमारे शहीदों ने खींची है उसे धूमिल नहीं होने देंगे. मौके पर झारखंड के शहीद सुकरा उरांव चन्द्राय सोरेन खंजन कुमार महतो लखिन्द्र मुंडा जमुना प्रसाद अखिलेश राम सकिन्द्र सिंह संभु प्रसाद साहू के परिजनों को एसपी ने सम्मानित किया.
कई अधिकारी हुए मौजूद
एसपी ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर एसडीपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार, सभी थानों के थानेदार के सहित दर्जनों अधिकारी व जवान मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-पुलिस स्मृति दिवस : पीएम मोदी और शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गढ़वा: जिला मुख्यालय के पुलिस केंद्र में पुलिस संस्मरण कार्यक्रम आयोजित कर शहीद पुलिस पदाधिकारियों और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं उनकी वीरता को आदर्श के रूप में अपने कर्तव्य पथ पर आजमाने का संकल्प लिया गया. एसपी श्रीकांत एस खोटरे सहित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शहीद वेदी पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर शहीद जवानों को सलामी दी.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः शहीदों की याद में हुई दौड़, एसपी बोले-शहीद होना गर्व की बात
रामगढ़: जिला के पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरान झारखंड और पूरे देश में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया गया. उनकी याद में मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.