पाकुड़: झारखंड और पश्चिम बंगाल के कोयला माफिया पुलिस के साथ चोर सिपाही का खेल खेल रही है. पुलिस जहां कोयला माफिया के सिंडीकेट को ध्वस्त करने को लेकर कार्रवाई कर रही है तो ठीक इसी अनुपात में कोयला माफिया भी अवैध तरीके से पाकुड़ जिले के कई थाना क्षेत्रों से कोयला का परिवहन अवैध तरीके से कर रहे हैं.
कोयला माफिया के हौसले बुलंद रहने के कारण कोयला का अवैध कारोबार जिले में पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद अब तक बंद नही हुआ है.
सोमवार को पश्चिम बंगाल से सटे महेशपुर थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस ने फिर कोयला से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ेंः अज्ञात लोगों ने की बाइक सवार की हत्या, इलाके में सनसनी
पुलिस ने कोयला के इस कारोबार मामले में जब्त इन ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया है. महेशपुर थाने में कोयला के अवैध तस्करी एवं राजस्व की क्षति पहुंचाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है.
महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया के बयान पर थाने में कांड संख्या 208/20 भादवी की धारा 414, 420, 467, 468, 427/34 एवं वन अधिनियम 1927, झारखंड वनोपज नियमावली 2020 के नियम 18 के तहत गुदन प्रजापति, विकास गोप एवं अमर कुमार शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जेल भेज दिया है.