ETV Bharat / state

Pulse Polio Campaign: पोलियो को जड़ से मिटाने के झारखंड के इन दो जिलों में चलाया जा रहा विशेष अभियान - पाकुड़ में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

पाकुड़ में रविवार से तीन दिवसीय पल्‍स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) शुरू किया गया है. इसके तहत 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई जाएगी. यह अभियान तीन दिन 27, 28 और 29 तक चलेगा.

three-day-pulse-polio-campaign-started-in-pakur
पल्स पोलियो अभियान
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:19 PM IST

पाकुड़: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच कुछ हद तक पोलियो वैक्‍सीनेशन का काम प्रभावित हुआ. लेकिन अब इसे भी रफ्तार दी जा रही है. पाकुड़ और साहिबगंज जिले में तीन दिवसीय पल्‍स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) चलाया जा रहा है. रविवार से पल्स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप(Polio Drop) पिलाकर किया. देश को पोलियो मुक्त रखने के लिए एक बार फिर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में पोलियो ड्रॉप पीने के 10 घंटे बाद बच्चे की मौत, जांच जारी

1 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
डीसी ने बताया कि राज्य के पाकुड़ और साहिबगंज जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 27 जून से बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप(Polio Drop) दिया जा रहा है. जबकि 28 और 29 जून को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दो बूंद जिंदगी की ड्रॉप दी जाएगी. डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि 1,88,000 लक्षित बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
जिले में चलने वाले तीन दिवसीय विशेष पल्स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) के लिए 1108 बूथ बनाये गए हैं. जिसमें 2,216 वैक्सीनेटर को तैनात किया गया है. विशेष पोलियो अभियान(Polio Campaign) के उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता शाहिद अख्तर, सीओ आलोक वरण केशरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतेशामउद्दीन के अलावे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

पाकुड़: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच कुछ हद तक पोलियो वैक्‍सीनेशन का काम प्रभावित हुआ. लेकिन अब इसे भी रफ्तार दी जा रही है. पाकुड़ और साहिबगंज जिले में तीन दिवसीय पल्‍स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) चलाया जा रहा है. रविवार से पल्स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप(Polio Drop) पिलाकर किया. देश को पोलियो मुक्त रखने के लिए एक बार फिर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में पोलियो ड्रॉप पीने के 10 घंटे बाद बच्चे की मौत, जांच जारी

1 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
डीसी ने बताया कि राज्य के पाकुड़ और साहिबगंज जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 27 जून से बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप(Polio Drop) दिया जा रहा है. जबकि 28 और 29 जून को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दो बूंद जिंदगी की ड्रॉप दी जाएगी. डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि 1,88,000 लक्षित बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
जिले में चलने वाले तीन दिवसीय विशेष पल्स पोलियो अभियान(Pulse Polio Campaign) के लिए 1108 बूथ बनाये गए हैं. जिसमें 2,216 वैक्सीनेटर को तैनात किया गया है. विशेष पोलियो अभियान(Polio Campaign) के उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता शाहिद अख्तर, सीओ आलोक वरण केशरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतेशामउद्दीन के अलावे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.