पाकुड़: सत्य सनातन संस्था ने आज जिला मुख्यालय में कल्पतरु उत्सव मनाया. कल्पतरु उत्सव के मौके पर इंदिरा चौक के निकट हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया और सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया.
कल्पतरु उत्सव के मौके पर संस्था द्वारा सड़क किनारे टेंट लगाकर हजारों लोगों को भोजन कराया गया. संस्था के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों, गरीब, असहाय, रिक्सा और ठेला चालकों को पूरी सब्जी और बुंदिया खिलाया. संस्था के बबलू कुमार चौबे ने बताया कि आधुनिकता के इस दौर में देश के लोग यह भूल रहे हैं कि हम जिस 1 जनवरी को नए वर्ष के रूप में मना रहे हैं. वो अंग्रेजी है और अंग्रेजों ने हमारे देश पर कब्जाकर वर्षों तक इस देश के लोगों पर अत्याचार किया. इसलिए सत्य सनातन संस्था 1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष कल्पतरु दिवस के रूप में मनाता है.
ये भी पढ़ें: खतरे में पहाड़ी मंदिर का अस्तित्व, तिरंगा पोल के चलते दरक रही है पहाड़ी
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म का काम है लोगों की सेवा करना और हम सभी यह संदेश लोगों के बीच देने का काम कर रहे हैं. बबलू ने बताया कि हमारी संस्था आगे भी लोगों के लिए सेवा भावना से काम करती रहेगी. इस मौके पर रंजीत कुमार, प्रतीक तिवारी, अमर ठाकुर, साधना ओझा, राजेश यादव के अलावा दर्जनों संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे.