पाकुड़ : भारत सरकार का विद्युत मंत्रालय विद्युत महोत्सव मना रहा है. इसी कड़ी में पाकुड़ जिला मुख्यालय के रविन्द्र नगर भवन में विद्युत विभाग ने उत्सव का आयोजन किया. इसका उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, डीवीसी के मुख्य अभियंता बी बी दास, उपमहाप्रबंधक आलोक गुप्ता, डीसी वरुण रंजन, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, कार्यपालक अभियंता सत्य नारायण पातर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान राज्य में बिजली पहुंचाने की उपलब्धियों को दिखाया गया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार पहले अपने देश के लोगों को बिजली दी फिर दूसरे देश में सप्लाई करे.
ये भी पढ़ें-द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर बधाई, जनजातीय भाषा विभाग ने मांदर की थाप पर मनाया जश्न
महोत्सव में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हर घर विद्युत कैसे पहुंचे, इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार लगातार काम कर रहीं हैं. लेकिन आज भी झारखंड में विद्युत की कमी है. लेकिन विद्युत मंत्रालय अन्य देशों को बिजली देने का काम कर रहा है. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पहले अपने देश और जहां से कोयले का उत्पादन हो रहा है वहां के लोगों को पहले बिजली दे और उसके बाद अन्य देश को सप्लाई करे. कार्यक्रम के बाद मंत्री ने जेएसएलपीएस की सखी दीदियों के बीच लाखों का चेक बांटा. 6 पिंक टोटो, पीएम आवास की चाभी, मनरेगा जॉबकार्ड आदि का वितरण भी किया.
कांग्रेस क्रॉस वोटिंग पर करेगी समीक्षाः राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कांग्रेस 28 जुलाई को इसकी समीक्षा करेगी. उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा. सीएम के प्रतिनिधि को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में मंत्री ने कहा कि कानून अपना का कर रहा है, हम अपना. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक भी किया गया.