ETV Bharat / state

जानिए, आखिर बीच सड़क क्यों लेट गए आरजेडी नेता - पाकुड़ सदर बीडीओ

पाकुड़ के शहरी क्षेत्र में महीनों से पेयजलापूर्ति (Drinking water supply) ठप है. शहर के लोगों का आक्रोश बढ़ा तो उनके साथ जनप्रतिनिधि सामने आए. आरजेडी नेता सुरेश अग्रवाल (RJD leader Suresh Agarwal) पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. जब अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी तो वो सड़क पर उतर आए.

RJD leader Suresh Agarwal went on hunger strike by lying on road in Pakur
RJD leader Suresh Agarwal went on hunger strike by lying on road in Pakur
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:59 PM IST

पाकुड़: पीने के पानी की किल्लत को लेकर आरजेडी नेता भूख हड़ताल पर हैं. पिछले पांच दिन से जब किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं तो वो शुक्रवार को बीच सड़क लेट गए और शहर में पानी सप्लाई की मांग करने लगे. उनके इस इस कदम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हिल गई और आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गई.

इसे भी पढ़ें - लोगों के पास नहीं है पीने का पानी, अधिकारी का दावा- शहर में पानी ही पानी

इस बात की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub-Divisional Police Officer) और सदर बीडीओ (Sadar BDO) दलबल पहुंचे और राजद नेता को मनाने की काफी कोशिश की, पर वो नहीं माने. मामले की जानकारी पर एसडीओ पंकज कुमार साव (SDO Pankaj Kumar Saw) मौके पर पहुंचे और राजद नेता सुरेश अग्रवाल (RJD leader Suresh Agarwal) सहित मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द जलापूर्ति योजना चालू कर दी जाएगी. उसके बाद एसडीओ और एसडीपीओ ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल को खत्म कराया.

देखें पूरी खबर
शहरी क्षेत्र में बीते कई महीनों से जलापूर्ति योजना (Water supply scheme) ठप रहने से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और इसी मुद्दे को लेकर बीते पांच दिनों से राजद नेता सुरेश अग्रवाल नगर परिषद कार्यालय के पास भूख हड़ताल पर बैठ गए. राजद नेता की तबीयत बिगड़ने लगी, जब किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली तो वो बीच सड़क में लेट गए, जिससे पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर बड़ा जाम लग गया.

पांच दिन से अनशन पर थे आरजेडी नेता

पाकुड़ के शहरी क्षेत्र में महीनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने से नगर परिषद के खिलाफ राजद नेता पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. शुक्रवार को राजद नेता सुरेश अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे और राजद नेता का मधुमेह, रक्तचाप के साथ पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई.

RJD leader Suresh Agarwal went on hunger strike by lying on road in Pakur
अनशन पर बिगड़ी थी तबीयत

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में शहरी जलापूर्ति योजना हुई ठप, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार


राजद नेता के पांच दिनों से भूख हड़ताल मे बैठने और अधिकारियों की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाने से शहरी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. शुक्रवार को कई राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और कई लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया और इस समस्या का पहल करने और राजद नेता को ठोस आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त कराने की मांग की गई. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शहरवासी सड़क पर नहीं उतर रहे और इसका फायदा अधिकारी उठा रहे है.

मनोज ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण आज शहर के लोग परेशान है. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को नगर परिषद की ओर से बीते 10 साल से शहरी जलापूर्ति योजना चालू करने का आश्वासन दिया जा रहा, पर अबतक चालू नहीं हुआ जबकि चांदपुर जलापूर्ति योजना भी ठप पड़ा है और अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर रहे है.

पाकुड़: पीने के पानी की किल्लत को लेकर आरजेडी नेता भूख हड़ताल पर हैं. पिछले पांच दिन से जब किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं तो वो शुक्रवार को बीच सड़क लेट गए और शहर में पानी सप्लाई की मांग करने लगे. उनके इस इस कदम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हिल गई और आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गई.

इसे भी पढ़ें - लोगों के पास नहीं है पीने का पानी, अधिकारी का दावा- शहर में पानी ही पानी

इस बात की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub-Divisional Police Officer) और सदर बीडीओ (Sadar BDO) दलबल पहुंचे और राजद नेता को मनाने की काफी कोशिश की, पर वो नहीं माने. मामले की जानकारी पर एसडीओ पंकज कुमार साव (SDO Pankaj Kumar Saw) मौके पर पहुंचे और राजद नेता सुरेश अग्रवाल (RJD leader Suresh Agarwal) सहित मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द जलापूर्ति योजना चालू कर दी जाएगी. उसके बाद एसडीओ और एसडीपीओ ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल को खत्म कराया.

देखें पूरी खबर
शहरी क्षेत्र में बीते कई महीनों से जलापूर्ति योजना (Water supply scheme) ठप रहने से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और इसी मुद्दे को लेकर बीते पांच दिनों से राजद नेता सुरेश अग्रवाल नगर परिषद कार्यालय के पास भूख हड़ताल पर बैठ गए. राजद नेता की तबीयत बिगड़ने लगी, जब किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली तो वो बीच सड़क में लेट गए, जिससे पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर बड़ा जाम लग गया.

पांच दिन से अनशन पर थे आरजेडी नेता

पाकुड़ के शहरी क्षेत्र में महीनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने से नगर परिषद के खिलाफ राजद नेता पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. शुक्रवार को राजद नेता सुरेश अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे और राजद नेता का मधुमेह, रक्तचाप के साथ पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई.

RJD leader Suresh Agarwal went on hunger strike by lying on road in Pakur
अनशन पर बिगड़ी थी तबीयत

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में शहरी जलापूर्ति योजना हुई ठप, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार


राजद नेता के पांच दिनों से भूख हड़ताल मे बैठने और अधिकारियों की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाने से शहरी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. शुक्रवार को कई राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और कई लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया और इस समस्या का पहल करने और राजद नेता को ठोस आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त कराने की मांग की गई. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शहरवासी सड़क पर नहीं उतर रहे और इसका फायदा अधिकारी उठा रहे है.

मनोज ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण आज शहर के लोग परेशान है. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को नगर परिषद की ओर से बीते 10 साल से शहरी जलापूर्ति योजना चालू करने का आश्वासन दिया जा रहा, पर अबतक चालू नहीं हुआ जबकि चांदपुर जलापूर्ति योजना भी ठप पड़ा है और अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर रहे है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.