पाकुड़ : शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति महीनों से बाधित है. इससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर राजद नेता सुरेश अग्रवाल ने नगर परिषद कार्यालय में ताला लगा दिया. जिस कारण नगर परिषद का कामकाज पूरी तरह बाधित हो गया. इधर, नगर परिषद का ताला खुलवाने के लिए कुछ पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.
पाकुड़ में राजद नेता और पार्षद आए आमने-सामने ये भी पढ़ें-पाकुड़: 15 दिनों से महेश्वर टुडू लापता, सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जामनगर परिषद क्षेत्र में कई वार्डों में महीनों से पेयजलापूर्ति बाधित है. इसको लेकर बीते दिनों राजद के प्रदेश महासचिव भूख हड़ताल पर बैठे थे और सड़क भी जाम कर दिया था. इस दौरान सड़क जाम खुलवाने के लिए एसडीओ ने शहर में पानी चालू कराने का आश्वासन दिया था. एडसीओ के दिए गए आश्वासन के बाद शहर में पानी सप्लाई चालू कराई गई. लेकिन जल्द ही फिर पानी की सप्लाई बंद हो गई. इससे खफा राजद नेता ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में ताला लगा दिया और शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई चालू कराने, नगर परिषद में घूसखोरी बंद करने का नारा लगाने लगे. इधर, कुछ वार्ड पार्षद राजद नेता के खिलाफ मैदान में उतर आए. उन्होंने नगर परिषद का ताला खुलवाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.
पुलिस पहुंची
इधर, हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती और पुलिस पदाधिकारी ने राजद नेता को काफी समझाया परंतु उन्होंने एक नहीं सुना. राजद नेता ने कहा कि जब तक पानी सप्लाई चालू नहीं होगी, तब तक कार्यालय का ताला नहीं खोलने देंगे.
पाकुड़ में राजद नेता और पार्षद आए आमने-सामने इसलिए नहीं खुल सका तालाइधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर पार्षद ताला खुलवाने के लिए दबाव बनाने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारी को ताला खोलने का निर्देश दिया परंतु पुलिस पदाधिकारी ने लिखित आदेश मांग लिया. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी अपने वरीय पदाधिकारी से सलाह लेने चले गए. समाचार भेजे जाने तक कार्यालय की तालाबंदी जारी है और वार्ड पार्षद हंगामा कर रहे हैं.