पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए क्वॉरेंटाइन किए गए 400 प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने आज बस से उन सभी को घर भेज दिया. क्वॉरेंटाइन सेंटर से छोड़े गए प्रवासी मजदूरों के चेहरे में खुशी की झलक देखी गयी. जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई सहित अन्य स्थानों में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 400 प्रवासी मजदूरों को 14 दिन पूरा होने के बाद सभी की मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की और उनके हाथों में होम कोरेन्टीन का मुहर लगाकर एक प्रमाणपत्र देकर सभी को घर भेजा गया.
बता दे कि लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों प्रवासी मजदूर झारखंड के अलावा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर पाकुड़ जिले के रास्ते आवागमन करते पाया गए थे और प्रशासन ने सभी मजदूरों की पहले स्वास्थ्य जांच करायी और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा.
इस दौरान कई मजदूरों का कोरोना वायरस जांच के लिए सैम्पल भी लिया गया और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
यह भी पढ़ेंः लेबर डे पर मजदूरों को मिला तोहफा, भारतीय रेल की मदद से पहुंचेंगे हैदराबाद से रांची
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिन-जिन राज्यों के मजदूरों को आज भेजा गया है उन सभी की फिर से थर्मल स्केनिंग के साथ स्वास्थ्य जांच करायी गयी और उसके बाद सभी को बस के माध्यम से संबंधित राज्यो में भेजा गया.
डीसी ने बताया कि संबंधित राज्य एवं जिलों के जिलाधिकारी से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गयी है ताकि सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.