पाकुड़: जिला टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार को जिले के रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के चांदपुर पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन और प्रेषण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व डीटीएफ के संयोजक सह एसडीओ प्रभात कुमार ने किया. अभियान के दौरान अवैध रूप से संचालित क्रशर को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-नक्सलवाद-अपराध की जड़ है जमीन विवाद, पीढ़ियां गुजर गईं पर समस्या जस की तस
जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने बताया कि मिली सूचना पर डीटीएफ की टीम सदलबल चांदपुर गांव पहुंची. उन्होंने बताया कि टीम के पहुंचते ही अवैध रूप से संचालित कर रहे क्रशर के कर्मी, मैनेजर और मालिक भाग गए. उत्तम कुमार विश्वास ने बताया कि अजीजुल शेख, गौतम महथा, जयराम सिंह सहित आठ क्रशर को सील किया गया है.
डीएमओ ने बताया कि जिन आठ क्रशरों को सील किया गया है वे सभी बिना सीटीओ के संचालित किए जा रहे थे. डीएमओ ने बताया कि जिला टास्क फोर्स की टीम आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के अवैध उत्खनन, प्रेषण और परिवहन करने नहीं दिया जाएगा.