पाकुड़: सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के विरोध में आदिवासी छात्र-छात्राओं ने सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के निकट विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया और सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं दिया. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस, सदर बीडीओ सहित दर्जनों अधिकारी और जवान पहुंचे और आदिवासी छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में होगी तीन राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता, हॉकी इंडिया ने की घोषणा
बता दें कि सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या को लेकर छात्रों में आक्रोश है, उनकी मांग है कि घटना की सीबीआई जांच हो. साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी जब तक नहीं हो जाती तब तक कोई कार्यक्रम नहीं होने दिया जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक श्राद्ध कर्म नहीं हो जाता है, तब तक आदिवासी परंपरा के मुताबिक किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है. ऐसे में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना उचित नहीं है. गौरतलब है कि 30 जून को हूल दिवस के मौके पर माल्यार्पण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है.