पाकुड़: जिले में शनिवार को मालीपाड़ा आम बगीचा में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तहत स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह को राज्य के संसदीय कार्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने संबोधित किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी है और इस दिशा में गंभीरता पूर्वक पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान के साथ-साथ न्याय किया जाएगा.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पारा शिक्षक अपने दायित्वो का सही तरीके से निवर्हन करें और स्कूली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं. आयोजित समारोह के मौके पर पारा शिक्षकों ने अपनी सेवा स्थायी करने और मानदेय में बढ़ोत्तरी करने से संबंधित मांग पत्र आलम को सौंपा है. आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन की सरकार पारा शिक्षकों की सभी मांगें पूरी नहीं कर सकती. उन्होने कहा कि सरकार को संवैधानिक दायरे के तहत नियमों और कानूनों को मानना पड़ता है लेकिन पारा शिक्षकों के हीत में जो होगा सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी.
ये भी देखें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आंद्रा डिवीजन में 11 फरवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक, कई ट्रेन रहेंगी रद्द
उन्होने कहा कि 11 फरवरी को केबिनेट की बैठक में पारा शिक्षको से संबंधित मामलो पर चर्चा की जाएगी और जितना संभव हो सकेगा समस्याओं का निदान भी निकाला जाएगा. समारोह में मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रमंडलीय अध्यक्ष सहित प्रखंड और जिलास्तर के अधिकारी मौजूद थे.