पाकुड़ : जिला में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाए जाने को लेकर जिला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया. फ्लैगमार्च में संबंधित थानों के थानेदार, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक के अलावा सैप और जिला बल शामिल रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
फ्लैगमार्च जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया थाना के अलावे रद्दीपुर, सिमलौंग और मलपहाड़ी ओपी क्षेत्र में किया. फ्लैगमार्च में शामिल जवान और अधिकारी आने जाने वाले लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे थे.
ये भी पढे़ं: सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत
पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा करायी पूजा अर्चना
पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए एसपी के निर्देश पर शांति व्यवस्था बहाली को लेकर फ्लैगमार्च किया जा रहा है. वहीं महासप्तमी के मौके पर जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी, बागतिपाड़ा, रेलवे स्टेशन, नामुटोला, तांतीपाड़ा, कालिकापुर, राजापाड़ा, शाहरकोल, श्यामनगर आदि स्थानों में बनाये गए पूजा पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा अर्चना कराया.
बिना मास्क के प्रवेश निषेध
पूजा समिति के दिपाली मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का काम समिति की ओर से कराया जा रहा है. दिपाली ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अपेक्षाकृत श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है. उन्होंने बताया कि जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार प्रतिमा काफी छोटा बनाया गया है, जबकि साजसज्जा का काम नहीं कराया है और पंडालों में बिना मास्क के श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध है.