पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र नगर भवन में शनिवार को विधिक सेवाएं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडेय और डीसी कुलदीप चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया. इस शिविर में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य कमजोर लोगों को कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए जागरूक करना है. इसके अलावा सरकार की तरफ से गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरुक करना है. ग्रामीण इलाकों में कई लोग हैं जिन्हें कानून की जानकारी नहीं है. ऐसे लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ें: अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
शिविर में न्यायिक अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सरकार के तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, अंत्योदय अन्न योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, ग्रीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, श्रमिक किट योजना, चिकित्सा सहायता योजना, बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसकी जानकारी दी. शिविर में दिव्यांगों को ट्राय साइकिल का वितरण किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डीसी ने श्रम विभाग की तरफ से निकाले गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.