पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा का ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार की रात्र को विरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वायरल वीडियो में दर्जनों ग्रामीणों ने क्षेत्र का विकास नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे. हालांकि बाद में लोगों को सांसद ने समझा बुझाकर शांत कराया.
ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय राष्ट्रीय जुट महोत्सव का हुआ समापन, झारखंड के 26 हजार किसानो का बहुरेंगे दिन
झामुमो सांसद सह केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा बीते दो दिनों से पाकुड़ सदर प्रखंड के कई इलाकों का दौरा कर रहे हैं और इसी बीच शुक्रवार को इलामी गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनने बैठे ही थे कि दर्जनों लोगों ने इस बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया कि हम ग्रामीणों ने सांसद को जिताकर लोकसभा भेजा है और इस क्षेत्र की समस्या को वे लोकसभा में नही उठाते हैं और न ही समस्या का समाधान करते हैं.
ग्रामीण काफी देर तक हंगामा करते रहे और सांसद ग्रामीणों को समझाते रहे. इलामी गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चा होने लगी है. वायरल वीडियो में सांसद लोगों को काफी समझाने बुझाते दिखे और उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सांसद ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया.
वायरल वीडियो को लेकर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि यह विरोध प्रायोजित तरीके किया गया था. सांसद ने कहा कि एक दो लोगों के विरोध करने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. सांसद ने कहा कि किसी के बहकावे में आकर विरोध किया था जो फिर शांत हुआ और लोगों की समस्याए सुनी गयी.
वहीं, आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने बयान जारी कर कहा कि सांसद अपने झूठे वादे के साथ क्षेत्र में घूम रहे हैं और उनकी उल्टी गिनती की इलामी गांव से शुरूआत हुई है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकुड़ में पत्थर व्यवसाय बंद हो गया और यहां के हजारों मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं इस दिशा में आजतक कोई काम नहीं किया गया है.