ETV Bharat / state

पाकुड़ में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, नगर परिषद ने खड़े किए हाथ - etv bharat jharkhand

पाकुड़ के चांदपुर गांव में सालों पहले बनाए गए बोरिंग का जलस्तर नीचे चला गया है. जिससे लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. नगर परिषद ने पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने के मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं. जिसके कारण शहरवासियों को पाइपलाइन से पीने का पानी नहीं मिल रहा है.

पानी के लिए तरस रहे लोग
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 1:41 PM IST

पाकुड़: गर्मी के आते ही लोगों को पानी की समस्या सताने लगती है. ऐसे में पाकुड़ के चांदपुर में सालों पहले बनाए गए बोरिंग का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

ये भी पढ़ें- यहां जमीन के नीचे है 'आग का दरिया', प्रशासन की बेरुखी के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन

नगर परिषद ने पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने के मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में बनाए गए जल मीनार तक पानी चांदपुर से नहीं आ रहा है. जिसके कारण शहरवासियों को पाइपलाइन से पीने का पानी नहीं मिल रहा है. अब हाल ये है कि लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है.

नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में 1264 वाटर कनेक्शन है. इन उपभोक्ताओं को एक बूंद भी पीने का पानी पाइप लाइन के जरिए नहीं मिल रहा है. इस बात को लेकर लोगों मे गुस्सा है. लोगों का कहना है कि उनके जनप्रतिनिधि जनता के पक्ष में कोई काम नहीं करते और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि 15 दिन से शहरी जलापूर्ति योजना का एक बूंद भी पाकुड़ वासियों को नहीं मिल रहा. ऐसे में भला बिना पानी वो लोग कैसे रहेगे. वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि चांदपुर में स्थित बोरिंग में समस्या आने के कारण पानी की दिक्कत हुई है. इस समस्या का निदान जल्द कराया जाएगा. साथ ही उन्होंन बताया कि एक जांच टीम भी गठित की गई है, और जांच टीम अवैध कनेक्शन को कटाने का काम करेगी.

पाकुड़: गर्मी के आते ही लोगों को पानी की समस्या सताने लगती है. ऐसे में पाकुड़ के चांदपुर में सालों पहले बनाए गए बोरिंग का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

ये भी पढ़ें- यहां जमीन के नीचे है 'आग का दरिया', प्रशासन की बेरुखी के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन

नगर परिषद ने पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने के मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में बनाए गए जल मीनार तक पानी चांदपुर से नहीं आ रहा है. जिसके कारण शहरवासियों को पाइपलाइन से पीने का पानी नहीं मिल रहा है. अब हाल ये है कि लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है.

नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में 1264 वाटर कनेक्शन है. इन उपभोक्ताओं को एक बूंद भी पीने का पानी पाइप लाइन के जरिए नहीं मिल रहा है. इस बात को लेकर लोगों मे गुस्सा है. लोगों का कहना है कि उनके जनप्रतिनिधि जनता के पक्ष में कोई काम नहीं करते और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि 15 दिन से शहरी जलापूर्ति योजना का एक बूंद भी पाकुड़ वासियों को नहीं मिल रहा. ऐसे में भला बिना पानी वो लोग कैसे रहेगे. वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि चांदपुर में स्थित बोरिंग में समस्या आने के कारण पानी की दिक्कत हुई है. इस समस्या का निदान जल्द कराया जाएगा. साथ ही उन्होंन बताया कि एक जांच टीम भी गठित की गई है, और जांच टीम अवैध कनेक्शन को कटाने का काम करेगी.

Intro:बाइट : मिठू भगत, स्थानीय
बाइट : देवाशीष यादव, स्थानीय
बाइट : सम्पा साहा, अध्यक्ष, नगर परिषद
पाकुड़ : गर्मी की दस्तक देते ही पेयजल के लिए शहरवासी हलकान हो रहे हैं। हजारों घरों को नगर परिषद द्वारा पाइप लाइन के जरिए शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के मामले में हाथ खड़ा कर दिया है। यह समस्या चांदपुर में वर्षों पूर्व में बनाए गए बोरिंग का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण उत्पन्न हुई है।


Body:बीते एक पखवारे से शहरवासियों को पाइपलाइन से पीने का पानी नहीं मिल रहा है क्योंकि पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में बनाए गए शब्द एवं जल मीनार तक पानी चांदपुर से नहीं आ रहा है। पाइप लाइन से पीने का पानी घरों तक नहीं पहुंचने के कारण शहर वासियों को खरीदकर पीने का पानी लेना पड़ रहा है। शहर के छोटी अलीगंज, बड़ी अलीगंज, खदानपारा, राज हाई स्कूल रोड आदि मोहल्लों के वैसे शहरवासी जिन्होंने पानी का कनेक्शन लिया है काफी परेशान है।
बीते कई दिनों से उत्पन्न इस समस्या का निदान नगर परिषद द्वारा नहीं किए जाने को लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा दिनानुदिन बढ़ रहा है। जिले में 19 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं और यह समस्या यदि बरकरार रही तो कुछ प्रत्याशियों एवं उनसे संबंधित दलों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में 1264 वाटर कनेक्शन धारी है और इन उपभोक्ताओं को एक बूंद भी पीने का पानी पाइप लाइन के जरिए नहीं मिल रहा है। यह तो गनीमत है कि शहरी क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में चापाकल एवं जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद द्वारा कराए गए डीप बोरिंग से उन्हें घंटों मशक्कत के बाद कम से कम पीने का पानी मिल रहा है।


Conclusion:शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ लोगो को नही मिलने को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि चांदपुर में स्थित बोरिंग में समस्या आने के कारण पानी का किल्लत हुआ है और इस समस्या का निदान जल्द कराया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि एक जांच टीम भी गठित की गई है और जांच टीम अवैध कनेक्शन को भी कटवाने का काम करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.