पाकुड़: गर्मी के आते ही लोगों को पानी की समस्या सताने लगती है. ऐसे में पाकुड़ के चांदपुर में सालों पहले बनाए गए बोरिंग का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- यहां जमीन के नीचे है 'आग का दरिया', प्रशासन की बेरुखी के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन
नगर परिषद ने पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने के मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में बनाए गए जल मीनार तक पानी चांदपुर से नहीं आ रहा है. जिसके कारण शहरवासियों को पाइपलाइन से पीने का पानी नहीं मिल रहा है. अब हाल ये है कि लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है.
नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में 1264 वाटर कनेक्शन है. इन उपभोक्ताओं को एक बूंद भी पीने का पानी पाइप लाइन के जरिए नहीं मिल रहा है. इस बात को लेकर लोगों मे गुस्सा है. लोगों का कहना है कि उनके जनप्रतिनिधि जनता के पक्ष में कोई काम नहीं करते और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि 15 दिन से शहरी जलापूर्ति योजना का एक बूंद भी पाकुड़ वासियों को नहीं मिल रहा. ऐसे में भला बिना पानी वो लोग कैसे रहेगे. वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि चांदपुर में स्थित बोरिंग में समस्या आने के कारण पानी की दिक्कत हुई है. इस समस्या का निदान जल्द कराया जाएगा. साथ ही उन्होंन बताया कि एक जांच टीम भी गठित की गई है, और जांच टीम अवैध कनेक्शन को कटाने का काम करेगी.