पाकुड़: शुक्रवार को सदर प्रखंड के पश्चिम बंगाल से सटे चांदपुर सीमा पर बनाये चेकनाका का निरीक्षण करने अधिकारियों संग एसडीओ प्रभात कुमार निकले थे. इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क किनारे कई दुकानें खुली देखीं. एसडीओ ने मौजूद अधिकारियों को चार दुकानें चिन्हित कर सील करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला
बता दें कि अधिकारियों ने तुरंत दुकानों को सील कर दिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास की दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ वैसे दुकानदार, जो चोरी छिपे समान बेच रहे थे वे भी भाग गए. एसडीओ ने बताया कि पाकुड़ जिले के मुख्य चेकनाका चांदपुर का निरीक्षण के लिए निकले थे. इस दौरान कुछ प्रतिबंधित दुकानों पर धड़ल्ले से सामानों की बिक्री हो रही थी. निरीक्षण में अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, पुलिस निरीक्षक मुफ्फसिल प्रभाग के सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक आदि मौजूद थे.