ETV Bharat / state

High Alert In Pakur Regarding Holi: होली और शब-ए-बारात को लेकर पाकुड़ पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति का दिया संदेश - झारखंड न्यूज

पाकुड़ नगर थाना की पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण तरीके से होली और शब-ए-बारात मनाने की अपील की है. वहीं पर्व-त्योहार के मद्देनजर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गई है. पाकुड़ पुलिस होली को लेकर अलर्ट है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2023/jh-pak-01-flag-march-pkg-10024_06032023120621_0603f_1678084581_990.jpg
Pakur Police Took Out Flag March Regarding Holi
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 2:14 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले में होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न हो इसके लिए जिले की पुलिस ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.

ये भी पढे़ं-Palash Flower in Jharkhand: प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक पलाश का फूल, जानिए आदिवासी संस्कृति में इसका क्या है महत्व

लोगों से आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपीलः वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़ नगर, मुफस्सिल थाना के अलावे रद्दीपुर, मालपहाड़ी और सिमलौंग ओपी में शांति समिति की बैठक की गई और आपसी भाईचारे के साथ होली और शब-ए-बारात मनाने की अपील की.

जबरन किसी पर नहीं डालें रंगः सोमवार को पाकुड़ नगर थाना की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी और दर्जनों जवानों ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को जबरन किसी पर रंग नहीं डालने, नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, अफवाह नहीं फैलाने, अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर इसकी सूचना थाने को देने की अपील की गई.

अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाईः इस संबंध में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि यदि त्योहार के दौरान उत्पात मचाने, जबरन किसी पर रंग या गुलाल डालने, नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाने, अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलानेवालों को पुलिस चिह्नित कर विधि संवत कार्रवाई करेगी.

चौक-चौराहों पर पुलिस बलों और पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगाः पुलिस निरीक्षक ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बलों और पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही थाना और ओपी प्रभारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ-साथ निगरानी करेंगे. वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सभी थानों के थाना प्रभारी को गश्ती पर विशेष ध्यान रखते हुए खासकर सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. एसपी ने जिलेवासियों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है.

बाजारों में जमकर हुई रंग-गुलाल की बिक्रीः इधर, होली पर्व को लेकर लोग बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा के अलावे कपड़े आदि की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे हैं. वहीं मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा शब-ए-बारात पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले में होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न हो इसके लिए जिले की पुलिस ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.

ये भी पढे़ं-Palash Flower in Jharkhand: प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक पलाश का फूल, जानिए आदिवासी संस्कृति में इसका क्या है महत्व

लोगों से आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपीलः वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़ नगर, मुफस्सिल थाना के अलावे रद्दीपुर, मालपहाड़ी और सिमलौंग ओपी में शांति समिति की बैठक की गई और आपसी भाईचारे के साथ होली और शब-ए-बारात मनाने की अपील की.

जबरन किसी पर नहीं डालें रंगः सोमवार को पाकुड़ नगर थाना की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी और दर्जनों जवानों ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को जबरन किसी पर रंग नहीं डालने, नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, अफवाह नहीं फैलाने, अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर इसकी सूचना थाने को देने की अपील की गई.

अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाईः इस संबंध में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि यदि त्योहार के दौरान उत्पात मचाने, जबरन किसी पर रंग या गुलाल डालने, नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाने, अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलानेवालों को पुलिस चिह्नित कर विधि संवत कार्रवाई करेगी.

चौक-चौराहों पर पुलिस बलों और पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगाः पुलिस निरीक्षक ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बलों और पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही थाना और ओपी प्रभारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ-साथ निगरानी करेंगे. वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सभी थानों के थाना प्रभारी को गश्ती पर विशेष ध्यान रखते हुए खासकर सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. एसपी ने जिलेवासियों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है.

बाजारों में जमकर हुई रंग-गुलाल की बिक्रीः इधर, होली पर्व को लेकर लोग बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा के अलावे कपड़े आदि की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे हैं. वहीं मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा शब-ए-बारात पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.