ETV Bharat / state

Pakur Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार - पाकुड़ न्यूज

पाकुड़ में पिछले दिनों चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं.

Pakur Police Arrested Three Thief
पाकुड़ पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 9:25 AM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बढ़ी चोरी की घटना को लेकर परेशान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले में छापेमारी कर तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये के सोना एवं चांदी का जेवर, एलईडी टीवी के साथ चोरी के दौरान आवागमन में इस्तेमाल किये गए एक ई-रिक्शा को बरामद किया है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने दी.

ये भी पढ़ें: Pakur Crime News: पाकुड़ में एक ही रात दो घरों में चोरी, नगदी सहित लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर

एसडीपीओ ने क्या कहा: एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि बीते दिनों शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में चोरी की घटना घटी थी. इसके उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के जंगलीपीर गांव के इबरार शेख रेकी का काम किया करता है. इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी कर इबरार शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि साहिबगंज जिले के अंजुमन गांव निवासी आशिफ अंसारी एवं हबीबपुर निवासी सारीफ अंसारी अपने गैंग के साथ आता था और चोरी की घटना को अंजाम देकर चला जाता था.

इन सामानों की बरामदगी: मिली जानकारी पर साहिबगंज में छापेमारी की गई और सारीफ एवं आशिफ को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान चोरी किये गए सोना एवं चांदी के जेवरात, एक चाकू, एलईडी टीवी बरामद की गई है. जबकि कई अन्य सामान इन चोरो ने कही बेच दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी का सामान के खरीददार की पुलिस तलाश कर रही है और इस गैंग के साथ और कितने लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है.

महिला गैंग भी सक्रिय: एसडीपीओ ने बताया कि मनोज रामजी चौहान एवं एक अन्य के यहां घटी चोरी की घटना का उद्भेदन हो गया है. जबकि एक और महिला गैंग सक्रिय है जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा. एसडीपीओ ने बताया कि सारीफ अंसारी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हीरानंदपुर पंचायत के जंगलीपीर में भाड़े के मकान में रहता था. इधर चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गए सामानों की बरामदगी की मिली सूचना मिलने पर शहर के दर्जनों लोग नगर थाना पहुंचकर जानकारी ली.

नगर थाना प्रभारी ने क्या कहा: नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पाकुड़ शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में साहिबगंज एवं अन्य स्थानों से चोर गिरोह के सदस्य मकान किराए में लेकर रहता है और चोरी की घटना के बाद वे फरार हो जाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि बिना पहचान बताए अगर कोई मकान भाड़े पर लेता है. और भाड़ेदार चोरी या अन्य घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है तो कार्रवाई मकान पर करने की बात कही.

देखें पूरी खबर

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बढ़ी चोरी की घटना को लेकर परेशान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले में छापेमारी कर तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये के सोना एवं चांदी का जेवर, एलईडी टीवी के साथ चोरी के दौरान आवागमन में इस्तेमाल किये गए एक ई-रिक्शा को बरामद किया है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने दी.

ये भी पढ़ें: Pakur Crime News: पाकुड़ में एक ही रात दो घरों में चोरी, नगदी सहित लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर

एसडीपीओ ने क्या कहा: एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि बीते दिनों शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में चोरी की घटना घटी थी. इसके उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के जंगलीपीर गांव के इबरार शेख रेकी का काम किया करता है. इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी कर इबरार शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि साहिबगंज जिले के अंजुमन गांव निवासी आशिफ अंसारी एवं हबीबपुर निवासी सारीफ अंसारी अपने गैंग के साथ आता था और चोरी की घटना को अंजाम देकर चला जाता था.

इन सामानों की बरामदगी: मिली जानकारी पर साहिबगंज में छापेमारी की गई और सारीफ एवं आशिफ को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान चोरी किये गए सोना एवं चांदी के जेवरात, एक चाकू, एलईडी टीवी बरामद की गई है. जबकि कई अन्य सामान इन चोरो ने कही बेच दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी का सामान के खरीददार की पुलिस तलाश कर रही है और इस गैंग के साथ और कितने लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है.

महिला गैंग भी सक्रिय: एसडीपीओ ने बताया कि मनोज रामजी चौहान एवं एक अन्य के यहां घटी चोरी की घटना का उद्भेदन हो गया है. जबकि एक और महिला गैंग सक्रिय है जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा. एसडीपीओ ने बताया कि सारीफ अंसारी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हीरानंदपुर पंचायत के जंगलीपीर में भाड़े के मकान में रहता था. इधर चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गए सामानों की बरामदगी की मिली सूचना मिलने पर शहर के दर्जनों लोग नगर थाना पहुंचकर जानकारी ली.

नगर थाना प्रभारी ने क्या कहा: नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पाकुड़ शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में साहिबगंज एवं अन्य स्थानों से चोर गिरोह के सदस्य मकान किराए में लेकर रहता है और चोरी की घटना के बाद वे फरार हो जाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि बिना पहचान बताए अगर कोई मकान भाड़े पर लेता है. और भाड़ेदार चोरी या अन्य घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है तो कार्रवाई मकान पर करने की बात कही.

Last Updated : Jul 2, 2023, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.