ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के सामान के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

पाकुड़ पुलिस ने लाखों के आभूषण और नकद चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया. Pakur police arrested five criminals

Pakur police arrested five criminals
पाकुड़ पुलिस ने लाखों के आभूषण व नगद चोरी मामले का उद्भेदन कर दिया है
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 4:49 PM IST

पाकुड़ पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के रसिक टोला निवासी अंजन भगत के घर में लाखों रुपए की चोरी मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने लाखों रुपए के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण के साथ नकद बरामद किए हैं. इसके साथ ही वारदात में शामिल पांच अपराधियों को रांची, गोड्डा और खगड़िया से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिल: गिरफ्तार अपराधियों में कुणाल वत्स, ध्रुव कुमार यादव, शुभम तिवारी उर्फ अंकित, जयनंदन प्रसाद सोनी और राजेश कुमार शामिल हैं. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने क्या कहा: एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रसिक टोला में अपराधियोंने अंजन भगत की बेटी रिशु से पार्सल के नाम पर दरवाजा खुलावाया. फिर उसे बेहोश कर लाखों के जेवरात और नकद चोरी कर लिए. इस मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजदेव पांडेय शामिल थे.

नगद 13 हजार रुपये बरामद: इस मामले में पुलिस ने रांची के कोकर से गोड्डा जिले के कुणाल वत्स को गिरफ्तार किया. कुणाल से पूछताछ के बाद गोड्डा के जयनंदन प्रसाद सोनी और खगड़िया के राजेश कुमार सोनार के यहां छापेमारी की गई. जिसमें चोरी का सोना, चांदी और हीरे के आभूषण के अलावा नगद 13 हजार रुपये बरामद किए गए.

तीन किलो 40 ग्राम चांदी बरामद: एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस टीम ने फोन एवं बाइक भी बरामद किए हैं. अपराधी इसका उपयोग घटना को अंजाम देने के लिए करते थे. पुलिस ने चोरी किये गए 1.49 ग्राम हीरे, 90.26 ग्राम सोने एवं तीन किलो 40 ग्राम चांदी बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि इस चोरी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि चोरी किये कुछ सामानों की बरामदगी अभी भी नहीं हो पाई है.

पाकुड़ पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के रसिक टोला निवासी अंजन भगत के घर में लाखों रुपए की चोरी मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने लाखों रुपए के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण के साथ नकद बरामद किए हैं. इसके साथ ही वारदात में शामिल पांच अपराधियों को रांची, गोड्डा और खगड़िया से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिल: गिरफ्तार अपराधियों में कुणाल वत्स, ध्रुव कुमार यादव, शुभम तिवारी उर्फ अंकित, जयनंदन प्रसाद सोनी और राजेश कुमार शामिल हैं. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने क्या कहा: एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रसिक टोला में अपराधियोंने अंजन भगत की बेटी रिशु से पार्सल के नाम पर दरवाजा खुलावाया. फिर उसे बेहोश कर लाखों के जेवरात और नकद चोरी कर लिए. इस मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजदेव पांडेय शामिल थे.

नगद 13 हजार रुपये बरामद: इस मामले में पुलिस ने रांची के कोकर से गोड्डा जिले के कुणाल वत्स को गिरफ्तार किया. कुणाल से पूछताछ के बाद गोड्डा के जयनंदन प्रसाद सोनी और खगड़िया के राजेश कुमार सोनार के यहां छापेमारी की गई. जिसमें चोरी का सोना, चांदी और हीरे के आभूषण के अलावा नगद 13 हजार रुपये बरामद किए गए.

तीन किलो 40 ग्राम चांदी बरामद: एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस टीम ने फोन एवं बाइक भी बरामद किए हैं. अपराधी इसका उपयोग घटना को अंजाम देने के लिए करते थे. पुलिस ने चोरी किये गए 1.49 ग्राम हीरे, 90.26 ग्राम सोने एवं तीन किलो 40 ग्राम चांदी बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि इस चोरी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि चोरी किये कुछ सामानों की बरामदगी अभी भी नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.