पाकुड़: मंगलवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान हिरणपुर प्रखंड के नयाग्राम में वज्रपात की चपेट में आने से गांव के शिवनारायण सिंह की मौत हो गयी है. इसके साथ ही आंधी में दर्जन पेड़ गिर गए जिससे यातायात बाधित हो गया है.
यह भी पढ़ेःपाकुड़ः आगजनी में तीन मकान जलकर खाक, हजारों का हुआ नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार शिवनारायण सिंह मवेशी लाने खेत की ओर जा रहा था, तभी अचानक ठनका गिरा, जिसके चपेट में वह आ गया. इससे घटनास्थल पर ही शिवनारायण की मौत हो गई. इसके साथ ही हिरणपुर प्रखंड के रामनाथपुर सहित दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरे, जिससे पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क बाधित हो गया. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के मिट्टी के मकानों को भी क्षति हुई है.