पाकुड़: राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सभी परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत
परिवहन विभाग बरत रहा ऐहतियात
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कहीं परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इसकी चपेट में न आएं, इसको लेकर ये निर्णय लिया गया. बताते चलें कि जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद रहेगा.
उन्होंने बताया कि लाइसेंस के लिए परिवहन कार्यालय में भीड़ जमा हो जाती थी, जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था. डीटीओ ने बताया कि इस अवधि में जिस अभ्यर्थी का लाइसेंस या लर्निंग की वैधता समाप्त हो जाएगी, उसे वैध माना जायेगा.