ETV Bharat / state

लॉकडाउन का फायदा उठाकर पश्चिम बंगाल से झारखंड पहुंचे दर्जनों नक्सली, सर्च अभियान जारी

पश्चिम बंगाल से 15-20 की संख्या में नक्सलियों का एक दस्ता पाकुड़ पहुंच गया है. इस खबर से पुलिस महकमा की नींद उड़ गई है. ये सभी नक्सली प्रवासी मजदूरों की तरह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से दुमका होते हुए पाकुड़ का अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचा है. हालांकि नक्सली दस्ते के पाकुड़ पहुंचने का एसपी मणिलाल मंडल ने इनकार किया है.

Naxalite squad reaches Pakur from West Bengal
पाकुड़ पहुंचा नक्सली दस्ता
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:07 PM IST

Updated : May 20, 2020, 9:38 PM IST

पाकुड़: पश्चिम बंगाल के रास्ते दुमका होते हुए जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली दस्ता की धमक ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. अपराध पर नियंत्रण के अलावा कोरोना संक्रमण के आपदा की इस घड़ी में पुलिस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने में जुटी हुई है. इस दौरान ऐसे खबर से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.

जानकारी देते संवाददाता


जानकारी के अनुरास हाल के दिनों में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से 15-20 की संख्या में नक्सलियों का एक दस्ता पहले दुमका पहुंचा और जंगल के रास्ते पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के ही एक नक्सल प्रभावित गांव में नक्सलियों का यह दस्ता शरण लिए हुए हैं. हालांकि पाकुड़ जिले में नक्सली दस्ते के पहुंचने की खबर का एसपी मणिलाल मंडल ने इनकार किया है. उन्होंने यह जरूर कहा है कि नक्सली गतिविधियों को लेकर पाकुड़ से सटे दूसरे जिले की पुलिस और वरीय पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में है. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त रुप से अभियान भी चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- पाकुड़ की आदिवासी महिलाएं पीएम मोदी के 'लोकल को वोकल' नारा को कर रही सफल, बन रही हैं सशक्त

नक्सली दस्ते में शामिल महिला और पुरुष सभी प्रवासी मजदूरों की तरह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से पहले दुमका पहुंचा है और फिर पगडंडियों के सहारे अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया. जिले की पुलिस भले ही नक्सली दस्ता के पहुंचने की सूचना से इनकार कर रहा है, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की जारी गतिविधियां इस ओर साफ इशारा कर रही है कि मामला निश्चित रूप से गंभीर है.

पाकुड़: पश्चिम बंगाल के रास्ते दुमका होते हुए जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली दस्ता की धमक ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. अपराध पर नियंत्रण के अलावा कोरोना संक्रमण के आपदा की इस घड़ी में पुलिस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने में जुटी हुई है. इस दौरान ऐसे खबर से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.

जानकारी देते संवाददाता


जानकारी के अनुरास हाल के दिनों में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से 15-20 की संख्या में नक्सलियों का एक दस्ता पहले दुमका पहुंचा और जंगल के रास्ते पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के ही एक नक्सल प्रभावित गांव में नक्सलियों का यह दस्ता शरण लिए हुए हैं. हालांकि पाकुड़ जिले में नक्सली दस्ते के पहुंचने की खबर का एसपी मणिलाल मंडल ने इनकार किया है. उन्होंने यह जरूर कहा है कि नक्सली गतिविधियों को लेकर पाकुड़ से सटे दूसरे जिले की पुलिस और वरीय पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में है. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त रुप से अभियान भी चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- पाकुड़ की आदिवासी महिलाएं पीएम मोदी के 'लोकल को वोकल' नारा को कर रही सफल, बन रही हैं सशक्त

नक्सली दस्ते में शामिल महिला और पुरुष सभी प्रवासी मजदूरों की तरह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से पहले दुमका पहुंचा है और फिर पगडंडियों के सहारे अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया. जिले की पुलिस भले ही नक्सली दस्ता के पहुंचने की सूचना से इनकार कर रहा है, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की जारी गतिविधियां इस ओर साफ इशारा कर रही है कि मामला निश्चित रूप से गंभीर है.

Last Updated : May 20, 2020, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.