ETV Bharat / state

पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम ने सरकारी भवन निर्माण का किया शिलान्यास, कहा- कार्यों में कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं - कार्यों में कमीशनखोरी

Minister Alamgir Alam laid foundation stone. पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास सूबे के मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-January-2024/jh-pak-01-kamishan-pkg-10024_17012024161259_1701f_1705488179_401.jpg
Minister Alamgir Alam Laid Foundation Stone
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 6:22 PM IST

पाकुड़ में सरकारी भवन निर्माण का शिलान्यास करते झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम.

पाकुड़: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए 5 करोड़, 73 लाख रुपए की राशि से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच किट का भी वितरण किया. उन्होंने परिसदन में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निदान निकालने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया.

पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी लीः साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को लोगों की समस्या का त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों को अबुआ आवास मुहैया कराने का काम सरकार करेगी.

कमीशनखोरी नहीं करेंगे बर्दाश्तः जिले में ठेकेदारों द्वारा पीसी पगड़ी उठाए जाने के मामले में मंत्री ने कहा कि कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा पहली बार ऐसी शिकायत मिली है और इसपर कड़ा रूख अख्तियार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे कर्मी हो या अधिकारी कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भोगनाडीह होकर गुजरेः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यात्रा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रास्ते आनी है और झारखंड में पाकुड़ या साहिबगंज के रास्ते प्रवेश करना है. अभी फिलहाल इसका रूट चार्ट नहीं मिला है. मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय यात्रा भोगनाडीह होकर गुजरे, ताकि शहीद स्थल में शहीदों को भी नमन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

जल, जंगल जमीन के नाम पर लूटा झारखंड को, बेहतर था बिहार राज्य: लोबिन हेंब्रम

सांसद विजय हांसदा और विधायक स्टीफन मरांडी ने सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य की रखी आधारशिला, कहा-ग्रामीण इलाकों की सड़कें होंगी चकाचक

झारखंड में जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली, जिन टीचरों की पत्नी दूसरे जिले में हैं पदस्थापित उनका किया जाएगा ट्रांसफर

पाकुड़ में सरकारी भवन निर्माण का शिलान्यास करते झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम.

पाकुड़: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए 5 करोड़, 73 लाख रुपए की राशि से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच किट का भी वितरण किया. उन्होंने परिसदन में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निदान निकालने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया.

पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी लीः साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को लोगों की समस्या का त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों को अबुआ आवास मुहैया कराने का काम सरकार करेगी.

कमीशनखोरी नहीं करेंगे बर्दाश्तः जिले में ठेकेदारों द्वारा पीसी पगड़ी उठाए जाने के मामले में मंत्री ने कहा कि कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा पहली बार ऐसी शिकायत मिली है और इसपर कड़ा रूख अख्तियार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे कर्मी हो या अधिकारी कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भोगनाडीह होकर गुजरेः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यात्रा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रास्ते आनी है और झारखंड में पाकुड़ या साहिबगंज के रास्ते प्रवेश करना है. अभी फिलहाल इसका रूट चार्ट नहीं मिला है. मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय यात्रा भोगनाडीह होकर गुजरे, ताकि शहीद स्थल में शहीदों को भी नमन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

जल, जंगल जमीन के नाम पर लूटा झारखंड को, बेहतर था बिहार राज्य: लोबिन हेंब्रम

सांसद विजय हांसदा और विधायक स्टीफन मरांडी ने सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य की रखी आधारशिला, कहा-ग्रामीण इलाकों की सड़कें होंगी चकाचक

झारखंड में जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली, जिन टीचरों की पत्नी दूसरे जिले में हैं पदस्थापित उनका किया जाएगा ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.