ETV Bharat / state

पाकुड़ में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की हुई शुरुआत, रिटायर्ड सैनिकों को किया सम्मानित

पाकुड़ में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के रिटायर्ड फौजियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सभी मौजूद लोगों को पंच शपथ दिलाई गई.

Meri Mati Mera Desh program started in Pakur
Meri Mati Mera Desh program started in Pakur
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:30 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले के 128 पंचायत और शहरी क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने जिला मुख्यालय के रानी दिग्घी सरोवर में किया. कार्यक्रम के मौके पर उपायुक्त सहित मौजूद अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उसके बाद रिटायर्ड फौजियों को सम्मानित किया और पंच शपथ दिलायी. जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधि और गांवों के लोगों ने पौधा रोपण भी किया.

यह भी पढ़ें: World Tribal Day 2023: धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि पूरे देश मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में पाकुड़ जिले में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. डीसी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के 128 पंचायतों में चलाया जा रहा है और इस कार्यक्रम में शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है. साथ ही सेवानिवृत जल, थल और वायु के सेना, स्टेट पुलिस के जवान और अधिकारियों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष के मौके पर जिले के सभी अमृत सरोवर के किनारे 75-75 पौधारोपण किया जाएगा. डीसी ने बताया कि रानी दिघी सरोवर में 75 पौधों का रोपण किया है.

सभी को दिलायी गयी पंच शपथ: डीसी ने बताया कि मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मियों, स्थानीय लोगो और स्कूली बच्चों को पंच शपथ दिलायी गयी. जिसमें वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र को बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ करने और देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया गया.

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले के 128 पंचायत और शहरी क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने जिला मुख्यालय के रानी दिग्घी सरोवर में किया. कार्यक्रम के मौके पर उपायुक्त सहित मौजूद अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उसके बाद रिटायर्ड फौजियों को सम्मानित किया और पंच शपथ दिलायी. जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधि और गांवों के लोगों ने पौधा रोपण भी किया.

यह भी पढ़ें: World Tribal Day 2023: धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि पूरे देश मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में पाकुड़ जिले में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. डीसी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के 128 पंचायतों में चलाया जा रहा है और इस कार्यक्रम में शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है. साथ ही सेवानिवृत जल, थल और वायु के सेना, स्टेट पुलिस के जवान और अधिकारियों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष के मौके पर जिले के सभी अमृत सरोवर के किनारे 75-75 पौधारोपण किया जाएगा. डीसी ने बताया कि रानी दिघी सरोवर में 75 पौधों का रोपण किया है.

सभी को दिलायी गयी पंच शपथ: डीसी ने बताया कि मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मियों, स्थानीय लोगो और स्कूली बच्चों को पंच शपथ दिलायी गयी. जिसमें वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र को बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ करने और देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.