पाकुड़ : जिला के अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर बीजीआर कंपनी सड़क मार्ग से कोयला ढुलाई का काम करवाती है. इसके दौरान कोयला चोरी पर रोक को लेकर लोगों को जागरूक करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने आईना दिखा दिया.
कोयला चोरी की रोकथाम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों के अलावा कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने जबरन कोयला उतारने के मामले को अपराध बताते हुए इससे परहेज करने की अपील की, साथ ही कानूनी कार्रवाई किए जाने की नसीहत भी दी गई.
इसे भी पढ़ें:- CAA और NRC के खिलाफ हो रही है लामबंदी, 19 जनवरी को पाकुड़ में विशाल आमसभा की तैयारी
बैठक में गांव के कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस ही साइकिल से कोयला ले जाने वालों से सौ रुपया तहसील रही है, ये कौन सा अपराध है. इतना सुनते ही नसीहत दे रहे पुलिस अधिकारी चुप हो गए. ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक ग्रामीणों को सुविधा नहीं दी जाएगी तबतक कोयला उतरते रहेगा और इस पर कोई नहीं रोक लगा पाएगा. वहीं बीजीआर कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से जबरन कोयला नहीं उतारने की अपील की.