पाकुड़: जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के आलुदाहा गांव के निकट सड़क किनारे से पुलिस ने 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.
गांव की युवती से करता था प्रेम
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय विरंची सोरेन का गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी के लिए भी तैयार थे. लेकिन गांव और दोनों के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. विरंची सोरेन का जिस युवती से प्रेम चल रहा था, उसका गोत्र एक ही था, जिस कारण गांव और परिवार के लोग विरोध कर रहे थे. बीते देर रात अज्ञात लोगो ने विरंची की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेक दिया. सोमवार सुबह मामले की सूचना पाकुड़िया थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर उसके परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने विरंची के प्रेमिका की भी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- रांची के मेन रोड में हथियार के बल पर लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कर रही है जांच
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार और गांव के लोग इस मामले में कुछ बताने से आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अबतक जो जानकारी पुलिस को मिली है वो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या के इस मामले में हर बिंदुओ पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस विरंची की प्रेमिका की भी तलाश कर रही है.