ETV Bharat / state

दामाद ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर कर दी सास की हत्या, मामले में 6 के खिलाफ मामला दर्ज - Jharkhand news

शिकारीपाड़ा थाना इलाके में एक महिला की हत्या उसके दामाद ने अपनी नई पत्नी और परिजनों के साथ मिलकर कर दी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. Man killed his mother in law in pakur.

Man killed his mother in law in pakur
Man killed his mother in law in pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 5:15 PM IST

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मोमिना बीबी नाम की एक 55 वर्षीया महिला की हत्या कर दी गई है. मृतक मोमिना की हत्या का आरोप उसके दामाद और बेटी के सौतन के परिजनों पर लगा है. घटना में मृतक के पुत्र नौशाद शेख भी घायल हैं.

ये भी पढ़ें: रांची में फायरिंग, खलारी में सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या

मृतक मोमिना बीबी के पुत्र नौशाद ने पुलिस को जानकारी दी कि मंगलवार शाम वे अपनी मां के साथ बड़ी दीदी नफीसा बीबी से मिलने उसके ससुराल शिवतल्ला गए थे. जहां उसके जीजा नईम अंसारी ने कुछ माह पहले से चुनकी खातून से दूसरी शादी कर ली थी. जबकि उसकी दीदी की शादी 14 वर्ष पूर्व हुई थी. वह चार बच्चे की मां है. कुछ दिन पहले उसकी दीदी नफीसा ने फोन कर बताया था कि उसे खाने-पीने और रहने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में उसकी मां ने दामाद नईम को यह समझाया कि ठीक है तुमने दूसरी शादी कर ली पर मेरी बेटी को भी अच्छे से रखो. साथ ही उन्होंने नफीसा को भी एडजस्ट करने की सलाह दी.

नौशाद ने बताया कि जब वे लोग समझा- बुझाकर रात जब वे लौट रहे थे तो इसी बीच रास्ते में नईम और उसकी नई पत्नी चुनकी बीबी कुछ लोगों के साथ आई. उसके बड़े पिता कैरामत मियां, बड़ी मां सोनाभन बीबी और अन्य परिजन जियाउल अंसारी, पुसिया अंसारी, रिजाउल अंसारी सभी को रोककर लाठी-डंडे से पीटने लगे. जिसमें उसकी मां की मौत हो गई. इसके अलावा बाकी लोगों को भी चोटें आईं हैं. इस पूरी घटना को आवेदन पत्र में लिखकर शिकारीपाड़ा थाने में दिया गया है.

शिकारीपाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज: इस मामले में नईम और उसकी पत्नी के विरुद्ध केस संख्या 112/23 दर्ज हुआ, जिसमें धारा 302, 379 और 34 लगाई गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि बेटी से मिलने गई मां की हत्या दामाद और अन्य लोगों ने कर दी है. इसके बाद लगातार छापेमारी कर आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द दोषी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मोमिना बीबी नाम की एक 55 वर्षीया महिला की हत्या कर दी गई है. मृतक मोमिना की हत्या का आरोप उसके दामाद और बेटी के सौतन के परिजनों पर लगा है. घटना में मृतक के पुत्र नौशाद शेख भी घायल हैं.

ये भी पढ़ें: रांची में फायरिंग, खलारी में सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या

मृतक मोमिना बीबी के पुत्र नौशाद ने पुलिस को जानकारी दी कि मंगलवार शाम वे अपनी मां के साथ बड़ी दीदी नफीसा बीबी से मिलने उसके ससुराल शिवतल्ला गए थे. जहां उसके जीजा नईम अंसारी ने कुछ माह पहले से चुनकी खातून से दूसरी शादी कर ली थी. जबकि उसकी दीदी की शादी 14 वर्ष पूर्व हुई थी. वह चार बच्चे की मां है. कुछ दिन पहले उसकी दीदी नफीसा ने फोन कर बताया था कि उसे खाने-पीने और रहने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में उसकी मां ने दामाद नईम को यह समझाया कि ठीक है तुमने दूसरी शादी कर ली पर मेरी बेटी को भी अच्छे से रखो. साथ ही उन्होंने नफीसा को भी एडजस्ट करने की सलाह दी.

नौशाद ने बताया कि जब वे लोग समझा- बुझाकर रात जब वे लौट रहे थे तो इसी बीच रास्ते में नईम और उसकी नई पत्नी चुनकी बीबी कुछ लोगों के साथ आई. उसके बड़े पिता कैरामत मियां, बड़ी मां सोनाभन बीबी और अन्य परिजन जियाउल अंसारी, पुसिया अंसारी, रिजाउल अंसारी सभी को रोककर लाठी-डंडे से पीटने लगे. जिसमें उसकी मां की मौत हो गई. इसके अलावा बाकी लोगों को भी चोटें आईं हैं. इस पूरी घटना को आवेदन पत्र में लिखकर शिकारीपाड़ा थाने में दिया गया है.

शिकारीपाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज: इस मामले में नईम और उसकी पत्नी के विरुद्ध केस संख्या 112/23 दर्ज हुआ, जिसमें धारा 302, 379 और 34 लगाई गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि बेटी से मिलने गई मां की हत्या दामाद और अन्य लोगों ने कर दी है. इसके बाद लगातार छापेमारी कर आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द दोषी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.