पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला गांव के पास एलआरडीसी का वाहन पलट जाने के कारण चालक की मौत हो गयी, जबकि एलआरडीसी रविंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. रविंद्र चौधरी अमड़ापाड़ा से पाकुड़ लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क के बीचों बीच अचानक मवेशी आ जाने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
दुर्घटना में चालक और एलआरडीसी दोनों घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने चालक राजोम सोरेन को मृत घोषित कर दिया, जबकि रविंद्र चौधरी का इलाज चल रहा है.