पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुजी के जन्मदिन के मौके पर केक काटा और सैकड़ों जरूरतमंद को कंबल बांटे. सांसद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान भी किया.
प्रदेशवासियों को मिले उनका हक
सांसद ने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई हो या झारखंड राज्य का गठन सभी में गुरुजी ने बड़ी भूमिका निभाई है. उनके जन्मदिन पर हम सभी कार्यकर्ता उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेशवासियों को उनका हक मिले, राज्यवासी समृद्ध और खुशहाल रहे. ऐसी व्यवस्था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- ओरमांझी हत्याकांडः कांग्रेस का BJP पर हमला, राजनीतिक लाभ के लिए धरना दे रही भाजपा
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम यादव, चंदन तिवारी, अम्लान कुसुम सिन्हा, प्रकाश सिंह, अर्धेंदु शेखर गांगुली, ओलंपिक संघ के रणवीर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. सिविल सर्जन सहित कई चिकित्सकों ने सांसद हांसदा का स्वागत किया.