ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: उद्योगपतियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, प्रशासन को दिए 90 लाख रुपए

पाकुड़ में कोरोना से जंग में अब उद्योगपतियों का भी साथ मिल रहा है. पत्थर और कोयला कारोबारियों ने प्रशासन ने 90 लाख रुपए दिए हैं ताकि जरूरी चीजें खरीदा जा सके.

Industrialists helping in fight with Corona in Pakur
पाकुड़ में कोरोना से जंग
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:13 PM IST

पाकुड़: कोरोना से जंग में जहां प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी लगातार दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं, अब उद्योगपतियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. पाकुड़ के पत्थर और कोयला कंपनी से जुड़े कारोबारियों ने प्रशासन को आर्थिक मदद की है. क्वायरी ऑनर एसोसिएशन, पत्थर खदान मालिकों के अलावा कोल कंपनी ने 90 लाख रुपये प्रशासन को सौंपा.

यह भी पढ़ें: लातेहार: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी स्वास्थ्य सुविधाएं, लेकिन कुछ कमियों की वजह से बाहर जा रहे मरीज

70 लाख रुपए में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि पत्थर व्यवसायी की तरफ से 10-10 लाख रुपये और कोल कंपनी पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से 70 लाख रुपये प्रशासन को सौंपा गया है. डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 70 लाख रुपये सहायता राशि मुहैया कराई गई है. जबकि अडानी पावर प्लांट की तरफ से कोविड हेल्थ केयर सेंटर रिंची में ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए 20 लाख रुपये मुहैया कराई गई है. डीसी ने व्यवसायियों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी तरफ से दी गई सहायता राशि से कोरोना संक्रमण के रोकथाम में बड़ी मदद होगी.

डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना को हराने के लिए जो मदद मिली है इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. डीसी ने कहा कि जिले में दवा, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या अन्य सामानों की कमी नही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विधायक, मंत्री और सांसद ने प्रशासन को राशि मुहैया कराई थी.

पाकुड़: कोरोना से जंग में जहां प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी लगातार दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं, अब उद्योगपतियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. पाकुड़ के पत्थर और कोयला कंपनी से जुड़े कारोबारियों ने प्रशासन को आर्थिक मदद की है. क्वायरी ऑनर एसोसिएशन, पत्थर खदान मालिकों के अलावा कोल कंपनी ने 90 लाख रुपये प्रशासन को सौंपा.

यह भी पढ़ें: लातेहार: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी स्वास्थ्य सुविधाएं, लेकिन कुछ कमियों की वजह से बाहर जा रहे मरीज

70 लाख रुपए में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि पत्थर व्यवसायी की तरफ से 10-10 लाख रुपये और कोल कंपनी पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से 70 लाख रुपये प्रशासन को सौंपा गया है. डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 70 लाख रुपये सहायता राशि मुहैया कराई गई है. जबकि अडानी पावर प्लांट की तरफ से कोविड हेल्थ केयर सेंटर रिंची में ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए 20 लाख रुपये मुहैया कराई गई है. डीसी ने व्यवसायियों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी तरफ से दी गई सहायता राशि से कोरोना संक्रमण के रोकथाम में बड़ी मदद होगी.

डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना को हराने के लिए जो मदद मिली है इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. डीसी ने कहा कि जिले में दवा, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या अन्य सामानों की कमी नही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विधायक, मंत्री और सांसद ने प्रशासन को राशि मुहैया कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.