पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के रामनगर गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक दंपत्ति ने पत्थर खदान में छलांग लगा दी. जिसमें पति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मामले में कहा जा रहा है कि प्रेम विवाह के बाद दोनों को परिवारवालों से विवाद चल रहा था जिससे दोनों काफी परेशान थे और इसी परेशानी के कारण उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: जमीन विवादः चाचा-चाची ने कर दिया भतीजे का कत्ल
मिली जानकारी के मुताबिक, पप्पू रिक्रियासन और पोदी कर्मकार ने 6 महीने पहले प्रेम विवाह किया था और विवाह के बाद दोनों कुछ दिनों तक साथ रह रहे थे. कुछ दिनों बाद पप्पू के माता पिता ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया. पप्पू और पोदी दोनों पास में ही अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे. इसके बाद भी पप्पू का अपने माता-पिता से झगड़ा होता था. कहा जा रहा है कि इसी से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली.
घटना की जांच करने पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक अमरनाथ राम ने बताया कि पप्पू और पोदी प्रेम विवाह किया था और पप्पू के परिजन इससे नाराज चल रहे थे. इसलिए इन सभी के बीच विवाद होते रहता था. उन्होंने बताया कि मृतक पप्पू के पिता सोनाराम रिक्रियासन ने थाने को लिखित दिया है कि पप्पू और पोदी के बीच विवाद था और दोनों ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस सोनाराम और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उसके रिश्तेदार और आसपास के लोगो से भी पूछताछ की जा ही है.