पाकुड़: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़िया प्रखंड में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी सरकार पर देश की हालत खराब करने का आरोप लगाया.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने संघर्ष यात्रा के दौरान पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. यहां हेमंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य के हालात बिल्कुल बद से बदतर हो गए हैं, उन्होंने कहा कि सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है.
हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी देश और प्रदेश की सरकार चलाने में असफल हो गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान का नारा देकर युद्ध की स्थिति पैदा करने में लगी हुई है, आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.