पाकुड़: जिले में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले प्रशासन ने नक्सल प्रभावित बूथों पर जाने वाले मतदानकर्मियों को रवाना किया. लेकिन मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से नहीं ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- 54 प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रॉन्ग रूम में कैद, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 23 दिसंबर को आएगा नतीजा
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर के सात बूथों के लिए मतदानकर्मियों को हेलीपैड पर भेजा गया. लगभग 12 बजे हेलिकॉप्टर समाहरणालय स्थित हेलीपैड पर उतरा और मतदानकर्मियों को लिए बिना उड़ गया. मामले की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी, डीडीसी रामनिवास यादव हेलिपैड पहुंचे और मतदानकर्मियों को तैयार रहने का निर्देश दिया. हालांकि मतदान दल में शामिल कर्मियों में उत्साह है कि वे मतदान कराने जा रहे हैं, वो भी हेलीकॉप्टर से.