सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
चेटिल आकाश दीप 5वें टेस्ट से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पीठ की समस्या के कारण आकाश दीप सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे. कथित तौर पर तेज गेंदबाज की पीठ में अकड़न हो गई है.
🚨 AKASHDEEP RULED OUT OF THE SYDNEY TEST MATCH...!!! 🚨 pic.twitter.com/GRsmF4jyT8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
ब्रिसबेन और मेलबर्न में लिए 5 विकेट
वह ब्रिसबेन और मेलबर्न में खेले गए दो टेस्ट मैचों का हिस्सा थे और 5 विकेट लिए. हालांकि, उनके विकेट न ले पाने का कारण भारत की खराब फील्डिंग थी, जिसमें उनकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए थे. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की है और अधिक वर्कलोड के कारण उनकी चोट लग सकती है.
हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा किसे मिलेगा मौका ?
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि प्लेइंग-11 में आकाश दीप की जगह कौन लेगा. भारत के पास हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं. हर्षित राणा पहले 2 टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 4 विकेट लिए. वहीं, एक साल पहले अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं.
GAUTAM GAMBHIR CONFIRMS AKASH DEEP WILL NOT PLAY 5TH TEST MATCH vs AUSTRALIA.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 2, 2025
- Akash Deep has back spasm issues..!!! pic.twitter.com/WGnjgeOq54
BGT ट्रॉफी बरकरार रखने और WTC फाइनल के लिए जीत अहम
भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखना चाहेगी. सिडनी टेस्ट जीतने पर भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना भी बनी रहेगी. लेकिन पर्थ में पहले टेस्ट के बाद, भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर रहा है, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पहलुओं में खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
Gambhir said " extremely confident of retaining the border-gavaskar trophy". [pti] pic.twitter.com/7eJ2fuV1ke
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2025
बता दें कि, खराब प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर सिडनी टेस्ट के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, लेकिन भारतीय मुख्य कोच संभावित प्लेइंग-11 के बारे में चुप हैं, जिस पर चर्चा की जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 की घोषित
वहीं, बीजीटी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5वें टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले, गुरुवार को ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है. ऑलराउंडर मिशेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर बैगी ग्रीन कैप में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. पसलियों की चोट के जूझ रहे धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल मार्श को सिडनी टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया है.
Another Test debutant for Australia 👀
— ICC (@ICC) January 2, 2025
More from #AUSvIND 👉 https://t.co/F3H5aC65gX#WTC25 pic.twitter.com/25QfyB2yZc
भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 :-
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.