पाकुड़: मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सौगात दी है. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में उबड़ खाबड़ रास्तों से मुक्ति मिलेगी. स्थानीय विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़ और बरहरवा प्रखंड के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर मुख्य अभियंता, अभियंता प्रमुख के साथ न केवल बैठक की है बल्कि मुख्यमंत्री को सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए अनुशंसा पत्र भी भेजा है
मुख्य अभियंता और अभियंता प्रमुख ने ग्रामीण विकास मंत्री को आश्वस्त किया है कि सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. जिन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की दिशा में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पहल की है, उनमें पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क, कुसमा फाटक से पाली रामंचद्रपुर गुलदाहा होते हुए तिलभीट्टा तक 12 किलोमीटर, पाकुड़ सदर प्रखंड के शैतानखाना मोड़ से मनीरामपुर होते हुए पाकुड़ धुलियान पथ 12 किलोमीटर, बरहरवा दिघी एनएच खैरबनी से झुमरबाद सीतापहाड़ ग्रीड होते हुए बरहरवा बरहेट पीडब्लुडी पथ मोदीकोला मोड़ लगभग 15 किलोमीटर और पाकुड़ जिले के बंगाल सीमा से मौलाना अबुल कलाम चौक तक सड़क शामिल है.
मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि बैठक मुख्य अभियंता और अभियंता प्रमुख के साथ की गयी है और मुख्ममंत्री को सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए अनुशंसा पत्र भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द सड़कों का काम शुरू कराया जाएगा.