ETV Bharat / state

किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री ने अन्नदाताओं को किया सम्मानित - Rural Development Minister Alamgir Alam

पाकुड़ में जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से किसानों को अहम जानकारी दी गई.

farmer fair exhibition held in Pakur
पाकुड़ में जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:23 AM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया.

देखें पूरी खबर
आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में सैकड़ों किसानों की ओर से लगाए गए मॉडल के अलावे कृषि, पशुपालन, मत्स्य सहित दर्जनों स्टालों का मंत्री आलमगीर आलम ने निरीक्षण किया. दर्जनों किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने आमदनी और रोजगार बढ़ाने के लिए सघन खेती को बढ़ावा देने, जैविक खेती, मिट्टी जांच, कृषि तकनीक के बारे में विस्तार से बताया.

किसानों को सिंचाई योजना की जानकारी देते हुए इसका उपयोग खेती में करने के लिए प्रेरित भी किया. अपने संबोधन में मंत्री आलमगीर ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा दुरुस्त करने की दिशा में काम जोर-शोर से चल रहा है और इसका लाभ भी कुछ दिनों बाद मिलने लगेगा. मंत्री ने खेती के जरिए आत्मनिर्भर बनने की अपील की. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ में जल्द कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ

मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी किसानों को संबोधित किया.

पाकुड़: जिला मुख्यालय में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया.

देखें पूरी खबर
आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में सैकड़ों किसानों की ओर से लगाए गए मॉडल के अलावे कृषि, पशुपालन, मत्स्य सहित दर्जनों स्टालों का मंत्री आलमगीर आलम ने निरीक्षण किया. दर्जनों किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने आमदनी और रोजगार बढ़ाने के लिए सघन खेती को बढ़ावा देने, जैविक खेती, मिट्टी जांच, कृषि तकनीक के बारे में विस्तार से बताया.

किसानों को सिंचाई योजना की जानकारी देते हुए इसका उपयोग खेती में करने के लिए प्रेरित भी किया. अपने संबोधन में मंत्री आलमगीर ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा दुरुस्त करने की दिशा में काम जोर-शोर से चल रहा है और इसका लाभ भी कुछ दिनों बाद मिलने लगेगा. मंत्री ने खेती के जरिए आत्मनिर्भर बनने की अपील की. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ में जल्द कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ

मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी किसानों को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.