पाकुड़: जिला मुख्यालय में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया.
किसानों को सिंचाई योजना की जानकारी देते हुए इसका उपयोग खेती में करने के लिए प्रेरित भी किया. अपने संबोधन में मंत्री आलमगीर ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा दुरुस्त करने की दिशा में काम जोर-शोर से चल रहा है और इसका लाभ भी कुछ दिनों बाद मिलने लगेगा. मंत्री ने खेती के जरिए आत्मनिर्भर बनने की अपील की. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ में जल्द कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ
मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी किसानों को संबोधित किया.