पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा के आलूबेड़ा गांव के निकट हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और कैंप रही है.
इसे भी पढ़ें- हाथी का आतंकः पत्ता तोड़ने गई वृद्ध महिला को कुचलकर मारा
डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि एक हाथी दुमका जिले की ओर से अमड़ापाड़ा प्रखंड के जंगल में प्रवेश किया है. उसने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. डीएफओ ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जंगलों से सटे आसपास के ग्रामीणों को सचेत कर दिया है. इसके साथ ही हाथी के साथ किसी प्रकार से छेड़छाड़ करने को मना किया गया.
डीएफओ ने बताया कि हाथी अभी किस लोकेशन में है. पता लगाया जा रहा है और जैसे ही पता चल जाएगा उसे दूसरे आबादी वाले इलाकों से भेजा जाएगा. अमड़ापाड़ा प्रखंड में हाथी के प्रवेश करने से जंगलों से सटे इलाकों के लोग काफी भयभीत है और अपने जानमाल की सुरक्षा में लगे हुए हैं, ताकि हाथी किसी को नुकसान न पहुंचा सके.