ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण, पुनरीक्षण कार्य की ली जानकारी

पाकुड़ में गुरुवार को निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली.

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:22 AM IST

polling booths in pakur
संयुक्त सचिव ने किया बूथों का निरीक्षण

पाकुड़: गुरुवार को निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल पाकुड़ पहुंचे. संयुक्त सचिव ने जिला के अधिकारियों के साथ शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली. मौके पर मौजूद बीएलओ से बूथ में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और पंजियों की जांच की.

देखें पूरी खबर

प्रतिनिधि और आम लोगों का सहयोग जरूरी
संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने बताया कि राज्य में पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, इसके तहत संथाल परगना के दुमका जिला का निरीक्षण किया गया है. पाकुड़ के बाद साहिबगंज और देवघर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 18 साल के हो गए लोग बूथों पर मौजूद बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. संयुक्त सचिव ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है. इस कार्य में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और आम लोगों का सहयोग जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- रांची: किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री, कहा- किसानों को लाभ नहीं दिला सका तो नहीं दिखाउंगा मुंह

15 दिसंबर तक चलेगा पुनरीक्षण कार्य
संयुक्त सचिव ने कहा कि वर्ष 2019 में चुनावी वर्ष होने कारण पुनरीक्षण का कार्य नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर से शुरू हुआ पुनरीक्षण कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा. सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद हैं. छूटे हुए व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जरूर अंकित कराएं और कोई मतदाता अगर सुधार कराना चाहते हैं तो इसके लिए भी फॉर्म बीएलओ के पास उपलब्ध कराया गया है.

पाकुड़: गुरुवार को निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल पाकुड़ पहुंचे. संयुक्त सचिव ने जिला के अधिकारियों के साथ शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली. मौके पर मौजूद बीएलओ से बूथ में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और पंजियों की जांच की.

देखें पूरी खबर

प्रतिनिधि और आम लोगों का सहयोग जरूरी
संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने बताया कि राज्य में पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, इसके तहत संथाल परगना के दुमका जिला का निरीक्षण किया गया है. पाकुड़ के बाद साहिबगंज और देवघर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 18 साल के हो गए लोग बूथों पर मौजूद बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. संयुक्त सचिव ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है. इस कार्य में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और आम लोगों का सहयोग जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- रांची: किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री, कहा- किसानों को लाभ नहीं दिला सका तो नहीं दिखाउंगा मुंह

15 दिसंबर तक चलेगा पुनरीक्षण कार्य
संयुक्त सचिव ने कहा कि वर्ष 2019 में चुनावी वर्ष होने कारण पुनरीक्षण का कार्य नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर से शुरू हुआ पुनरीक्षण कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा. सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद हैं. छूटे हुए व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जरूर अंकित कराएं और कोई मतदाता अगर सुधार कराना चाहते हैं तो इसके लिए भी फॉर्म बीएलओ के पास उपलब्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.