ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन के खिलाफ चला डीटीएफ का डंडा, विस्फोटक सहित वाहन जब्त - PAKUR NEWS

पाकुड़ जिले में डीटीएफ की टीम ने अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर विस्फोटक सहित दो वाहन को जब्त किया है (DTF Team Raid Against Illegal Mining). इस छापेमारी के बाद रद्दीपुर पत्थर औधोगिक क्षेत्र के पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

DTF Team Raid Against Illegal Mining
DTF Team Raid Against Illegal Mining
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:34 AM IST

पाकुड़: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. बावजूद माफियाओं को शासन- प्रशासन का कोई डर नहीं है. डीटीएफ की टीम ने फिर एक बार अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और विस्फोटक सहित दो वाहन को जब्त करने में सफलता पायी है(DTF Team Raid Against Illegal Mining).

यह भी पढ़ें: कोडरमा में अवैध पत्थर व्यवसाय और उत्खनन पर कार्रवाई, 3 क्रशर यूनिट ध्वस्त

छापेमारी में कई सामान बरामद: जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रखंड के महेशगढ़िया गांव में पश्चिम बंगाल के माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं. अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन करने की सूचना मिलने पर डीटीएफ की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 18 पीस जिलेटिन, 60 पीस डेटोनेटर, तार, एक पोकलेन और कम्प्रेशर मशीन को जब्त किया गया है.

कौन- कौन रहा शामिल: कार्रवाई के दौरान मजदूर सहित खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. सूत्रों के मुताबिक पत्थर का अवैध उत्खनन पश्चिम बंगाल के पत्थर माफिया राजीव शेख, संजीव शेख सहित कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत से की जा रही थी.

रद्दीपुर ओपी में एफआईआर दर्ज: इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह के लिखित बयान पर रद्दीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीओ हरिवंश पंडित कर रहे थे. जबकि टीम में एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव दलबल शामिल थे. डीटीएफ टीम की छापेमारी के बाद रद्दीपुर पत्थर औधोगिक क्षेत्र के पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

पाकुड़: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. बावजूद माफियाओं को शासन- प्रशासन का कोई डर नहीं है. डीटीएफ की टीम ने फिर एक बार अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और विस्फोटक सहित दो वाहन को जब्त करने में सफलता पायी है(DTF Team Raid Against Illegal Mining).

यह भी पढ़ें: कोडरमा में अवैध पत्थर व्यवसाय और उत्खनन पर कार्रवाई, 3 क्रशर यूनिट ध्वस्त

छापेमारी में कई सामान बरामद: जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रखंड के महेशगढ़िया गांव में पश्चिम बंगाल के माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं. अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन करने की सूचना मिलने पर डीटीएफ की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 18 पीस जिलेटिन, 60 पीस डेटोनेटर, तार, एक पोकलेन और कम्प्रेशर मशीन को जब्त किया गया है.

कौन- कौन रहा शामिल: कार्रवाई के दौरान मजदूर सहित खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. सूत्रों के मुताबिक पत्थर का अवैध उत्खनन पश्चिम बंगाल के पत्थर माफिया राजीव शेख, संजीव शेख सहित कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत से की जा रही थी.

रद्दीपुर ओपी में एफआईआर दर्ज: इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह के लिखित बयान पर रद्दीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीओ हरिवंश पंडित कर रहे थे. जबकि टीम में एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव दलबल शामिल थे. डीटीएफ टीम की छापेमारी के बाद रद्दीपुर पत्थर औधोगिक क्षेत्र के पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.