पाकुड़: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी ने किया. मौके पर सभी विभागों के जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ ही ग्रामीण इलाके के लोग मौजूद रहे.
जनता दरबार में डीसी ने कई लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निदान भी निकाला. जनता दरबार में दर्जनों दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई. सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाएं दी गईं. जनता दरबार में पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पीएम आवास मुहैया कराने के साथ ही मनमाने तरीके से बिजली विपत्र भेजने का मामला लोगों ने उठाया.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में लगाया जनता दरबार, जनता की समस्याओं से हुए रूबरू
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री की पहल से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन और जनता के बीच दूरी न रहे और लोगों की समस्याओं का फौरन निदान हो. डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले, इसी उद्देश्य से जनता दरबार लगाया जा रहा है.