पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम में जनजातीय गुरू बाबा सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि दुमका सांसद सुनील सोरेन और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू एवं सम्मेलन के संयोजक मांझी हांसदा ने हिस्सा लिया.
जनजातीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा पर चर्चाः सम्मेलन का उदघाटन सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से किया. आयोजित सम्मेलन में सैकड़ों जनजातीय समाज के गुरू बाबा ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में जनजातीय समाज की संस्कृति, धार्मिक परंपराओं को बचाये रखने के लिए जनजातीय समाज को जागरूक और एकजुट करने पर बल दिया गया. सम्मेलन में आदिवासी समाज के अस्तित्व के बचाये रखने पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.
केंद्र सरकार के कार्यों की दी गई जानकारीः इस मौके पर मौजूद गुरू बाबा को केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय समाज के उत्थान और विकास को लेकर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. अपने संबोधन में विधायक अमित मंडल ने कहा कि देश की आजादी हो या सामाजिक परिवर्तन सभी में गुरू बाबाओं ने अपनी भूमिकाए निभायी है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को बचाए रखने से ही गांव भी बचेगा. मौके पर सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जनजातीय समाज के कल्याण के लिए अतीत, वर्तमान और भविष्य पर नया नजरिया अपनाने की जरूरत है.
इनकी रही अहम भूमिकाः कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप लोहरा, राजू हांसदा, राजेन मरांडी, लखन पहाड़िया, संजय कर्मकार, मदन बाबू पहाड़िया, फुल बाबू, तुलसी साहा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. मंच का संचालन बम भोला उपाध्याय ने किया.
ये भी पढ़ेंः
सिंगापुर के लोग चखेंगे पाकुड़ के कच्चू का स्वाद, पहली खेप को किया गया रवाना