पाकुड: संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी राजकुमार लकड़ा बुधवार पाकुड़ पहुंचे और जिले के अमड़ापाड़ा और महेशपुर में बनाये गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया.
डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर, आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिये गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हो इस पर विशेष ध्यान दे. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सड़को पर बेवजह घूमने वालो से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. डीआईजी ने कहा कि लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन और बनाये गए चेक नाकों का निरीक्षण करने आए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहे इसी में सभी का भलाई है. डीआईजी ने कहा कि यदि सावधानी नही बरती गयी तो आने वाले समय मे यह संक्रमण फैल जाएगा. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.