पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी डुमरी स्थित एक झाड़ी में अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-देवघरः सीएम सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज
जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या करार देने के लिए शव को एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया है. गांव की झाड़ी में अज्ञात व्यक्ति का शव पाये जाने को लेकर गांव में दहशत है. मृतक के शरीर पर कीड़े लग गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ लोग झाड़ी के निकट से गुजर रहे थे और उन्हे दुर्गंध मिली. मामले की जानकारी लोगों ने लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस को दी.
वहीं, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.