पाकुड़ : महेशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक पेड़ से 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त सुनिराम हेम्ब्रम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जा रहा है कि सुनिराम हेम्ब्रम 2 दिनों से अपने घर से लापता था. मृत सुनिराम के परिजन पूरे इलाके में खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका पता नहीं चला. मंगलवार के दिन गांव का एक युवक खेत में मवेशी चरा रहा था, तभी अचानक उसकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ा. ग्रामीणों ने पेड़ से लटक रहे शवों की जानकारी महेशपुर थाना को दिया, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा.
महेशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार था और कई बार इससे पहले भी घर भाग चुका है. साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि सुनिराम की मौत हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है.