पाकुड़ः जिले में बीते दिनों से लगातर बारिश हो रही है. जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगे बैगन, कद्दू, झिंगली आदि सब्जी के खेतों में सड़ जाने का भय सताने लगा है. जिले के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण सड़कों में जल जमाव हो गया. जिससे पैदल चलने वाले लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें भी हुई. मंगलवार को दिन के लगभग 10.30 बजे से 12.30 बजे तक भारी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
वहीं, जिले में गर्मी के कारण सैकड़ों लोगों के घरों में कुंए एवं चापानलों का जलस्तर नीचे चला गया था, लेकिन इधर कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम तो सुहाना कर ही दिया है, साथ ही सूखने लगे कुंओं और चापानलों का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है.